लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती द्वारा खाली किए गए सरकारी आवास को योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे और वर्तमान में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव को दे दिया है। बता दें कि 6 एलबीएस बंगला अब शिवपाल यादव का नया पता होगा। यह कदम बीजेपी सरकार द्वारा लिया गया है, जो अपने आपमें चौंका देने वाला है। बंगले का आवंटन होने के बाद शिवपाल यादव ने वहां जाकर जायजा भी लिया।
सरकार के इस कदम के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है और समाजवादी खेमा इसकी वजह तलाश करने में लगा हुआ है, हालांकि समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे शिवपाल ने अखिलेश को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने छोटे भाई शिवपाल से नाराज चल रहे थे।
उल्लेखनीय है कि इस समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पास कोई भी सरकारी बंगला नहीं है। जबकि शिवपाल को योगी सरकार द्वारा सरकारी आवास भेंट किया गया है।