भोपाल । प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि 17 सितंबर 1950 में गुजरात के वड़नगर में जन्मे पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार, 17 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिवस मनायेंगे।
राज्यपाल टंडन ने प्रधानमंत्री को भेजे शुभकामना पत्र में कहा कि विश्व क्षितिज पर सूर्य की भाँति प्रकाश और ऊर्जा के पुंज के रूप में आपको देखकर हम सब गौरवान्वित हैं। राज्यपाल टंडन ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की है।
एजेंसी/ हिन्दुस्थान समाचार